केपटाउन :पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को तीन झटका लग चुका है. रोहित शर्मा मात्र 11 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद बेहतरीन पारी खेल रहे सुरेश रैना 43 रन पर अपना विकेट खो दिया. आउट होने से पहले रैना ने 27 गेंद पर 5 चौके और एक छक्का लगाया. रैना के आउट होने के बाद मनीष पांडे मात्र 13 रन पर आउट हुए.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने टी20 शृंखला में लगातार तीसरी बार टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली कमर में जकड़न के कारण नहीं खेल रहे हैं जिनकी गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं.
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह को जयदेव उनादकट की जगह, दिनेश कार्तिक को कोहली की जगह और अक्षर पटेल को युजवेंद्र चहल की जगह शामिल किया गया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम में जेजे स्मट्स और डेन पीटरसन को बाहर रखा गया है जिनकी जगह क्रिस्टियान जोंकर और आरोन फागिंसो लेंगे. चहल ने दूसरे मैच में बेहद खराब गेंदबाजी की थी और बिना कोई विकेट लिये 64 रन लुटाये थे. दूसरे टी-20 मैच को दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया.