नयी दिल्ली : कप्तान गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा की शतकीय साझेदारी बुधवार को बेकार नहीं गयी. इन दोनों के बेहतरीन प्रयास से कोलकाता नाइटराइडर्स ने फिरोजशाह कोटला पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके आइपीएल-7 में अपनी हार के क्रम को तोड़ कर दिल्ली डेयरडेविल्स का सिर दर्द बढ़ा दिया.
पहले बल्लेबाजी का फैसला करनेवाले डेयरडेविल्स ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये. मुरली विजय (24) और दिनेश कार्तिक (36) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये, लेकिन जेपी डुमिनी (नाबाद 40) और केदार जाधव (नाबाद 26) ने डेथ ओवरों में 25 गंेदों पर 55 रन की साझेदारी करके स्कोर पांच विकेट पर 160 रन तक पहुंचाया.
गौतम गंभीर (69) और रोबिन उथप्पा (47) ने लगातार दूसरे मैच में शतकीय साझेदारी की. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में दो रन के अंदर छह विकेट गंवाने से इन दोनों का प्रयास बेकार चला गया था, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े. मनीष पांडेय (नाबाद 23) ने बाद में अपने कप्तान का अच्छी तरह से साथ निभाया, जिससे केकेआर ने 18.2 ओवर में दो विकेट पर 161 रन बना कर आसान जीत दर्ज की. केकेआर की लगातार चार हार के बाद यह पहली जीत है, जिससे उसके आठ मैचों में छह अंक हो गये हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स को छठी हार का सामना करना पड़ा.
उसके लिए बाकी बचे हुए छह मैच करो या मरो जैसे बन गये हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत में बायें हाथ के बांग्लादेशी स्पिनर शाकिब-अल-हसन का योगदान भी अहम रहा, जिन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया. जहां तक दिल्ली डेयरडेविल्स का सवाल है, तो उसकी गेंदबाजी ही नहीं, क्षेत्ररक्षण भी खराब रही और ऐसे में वे राजस्थान रॉयल्स जैसे चमत्कार की उम्मीद नहीं कर सकते थे.