28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल: पोलार्ड को आया गुस्‍सा, स्‍टार्क पर बल्‍ला लहराया

मुंबई : गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच आइपीएल मैच के दौरान मंगलवार को विवाद हो गया जब मुंबई के कीरोन पोलार्ड और बेंगलूर के मिशेल स्टार्क के बीच मैदान पर ही बहस देखने को मिली. यह घटना मुंबई की पारी के 17वें ओवर में हुई जब पोलार्ड के हटने के […]

मुंबई : गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच आइपीएल मैच के दौरान मंगलवार को विवाद हो गया जब मुंबई के कीरोन पोलार्ड और बेंगलूर के मिशेल स्टार्क के बीच मैदान पर ही बहस देखने को मिली. यह घटना मुंबई की पारी के 17वें ओवर में हुई जब पोलार्ड के हटने के बावजूद स्टार्क ने गेंद फेंकी.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने पोलार्ड की ओर गेंद फेंकी जिससे बल्लेबाज नाराज होकर स्टार्क की ओर बढ़ा पोलार्ड ने स्टार्क की ओर अपना बल्ला लहराया लेकिन यह उनके हाथ से फिसलकर नीचे गिर गया. नाराज पोलार्ड ने इसके बाद अंपायर से गेंदबाज के बर्ताव की शिकायत की.

इससे पिछली गेंद भी स्टार्क ने बाउंसर फेंकी थी जो पोलार्ड के सिर के उपर से निकल गई थी. स्टार्क ने इसके बाद पोलार्ड को कुछ कहा जिस पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने हाथ से इशारा करके उन्हें वापस जाने को कहा. इस घटना के बाद दोनों मैदानी अंपायरों ने दोनों खिलाडियों से बात की. आरसीबी की ओर से खेल रहे क्रिस गेल ने भी वेस्टइंडीज के अपने साथी को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें