मुंबई : क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का फेक ट्विटर हैंडल चलाने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शख्स का नाम नितिन शिशोद बताया जा रहा है जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजिनियर है. पुलिस ने इसे अंधेरी इलाके से पकड़ा है. यहां चर्चा कर दें कि सारा तेंदुलकर के फेक ट्विटर एनसीपी नेता शरद -पवार को काफी भला-बुरा कहा गया था जिसके बाद एनसीपी के विधायक जितेंद्र अवध ने सचिन से इस बारे में सफाई मांगी थी.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले और इसके माध्यम से हमेशा अपने फैंस से कनेक्टेड रहने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया से कुछ दिन से परेशान थे. इस परेशानी की वजह उनका खुद का अकाउंट नहीं है बल्कि उनके बच्चों के अकाउंट थे..लेकिन उनके बच्चों के असली अकाउंट नहीं बल्कि नकली अकाउंट.
यदि आपको याद हो तो सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर से अपील की थी कि उनके बच्चों के नाम से जितने भी अकाउंट चल रहे हैं उन्हें तुरंत बंद कर दिया जाए. उनका कहना था कि उनके दोनों बच्चों सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर का किसी भी सोशल साइट पर कोई भी अकाउंट नहीं है, लिहाजा उनके नाम से जितने भी अकाउंट चल रहे हैं उन्हें डिलीट किया जाए. उन्होंने फेक ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेकर अपने बच्चों के नाम से चल रहे फेक अकाउंट्स को बंद करने की बात सोशल मीडिया पर कही थी.
Mumbai: A Software Engineer Nitin Shishode arrested from Andheri on charges of creating a fake Twitter handle of Sara Tendulkar, daughter of Sachin Tendulkar and tweeting objectionable comments against NCP chief Sharad Pawar
— ANI (@ANI) February 8, 2018