नयी दिल्ली : स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अब भविष्य के स्टार पैदा करने का बीडा उठाया है और वह अक्तूबर में दुबई में अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न अकादमी खोलने के लिये तैयार हैं. इसके बाद उनकी अगली मंजिल भारत होगा.
पीटरसन ने कहा, ‘‘यह दुबई में अक्तूबर से शुरु होगी. अभी स्थान की पुष्टि होनी बाकी है. सात से 18 साल तक की उम्र के बच्चे अकादमी का हिस्सा होंगे. ’’ इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘यह अलग तरह का कोर्स होगा और हम दुनिया भर के बच्चों को दो सप्ताह के लिये कोर्स में भाग लेने के लिये उत्साहित करेंगे. ’’ जहां तक ‘केविन पीटरसन अकादमी’ का सवाल है तो उनका अगला लक्ष्य भारत है. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर भारत भी एक स्थान है. इस ( अकादमी के लिये ) मेरा अच्छा लक्ष्य भारत होगा. ’’ इंग्लैंड की तरफ से 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पीटरसन को फरवरी में राष्ट्रीय टीम से हटा दिया गया था जिससे उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी समाप्त हो गया.