नयी दिल्ली: क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार ( कैब ) के सचिव आदित्य वर्मा ने आईसीसी अध्यक्ष एलन इसाक को पत्र लिखकर आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की अगले माह होने वाली बैठक में एन श्रीनिवासन को इसके पहले चेयरमैन के रुप में भाग लेने से रोकने का आग्रह किया है.
वर्मा ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि आईसीसी ने आईपीएल के घोटाले में अपना मुंह बंद रखा है और उच्चतम न्यायालय से आखिरी फैसला आने तक उसे श्रीनिवासन को बैठकों में भाग लेने से रोकना चाहिए.अपने पत्र में वर्मा ने आईसीसी के आईपीएल के संबंधित मसलों के बारे में जानकारी नहीं के फैसले पर भी सवाल उठाये हैं.
उन्होंने लिखा है, ‘‘आईसीसी के संचालन संबंधी नियमों के अनुसार यदि किसी खिलाडी का नाम गैरकानूनी गतिविधियों में आता है तो यह उसकी जांच करना आईसीसी का कर्तव्य है. लेकिन मुङो खेद है कि आईसीसी ने अब तक किसी तरह की दिलचस्पी नहीं ली है. ’’ वर्मा ने आईसीसी पर ताना भी कसा है और कहा कि आईसीसी अब ‘इंडिया सीमेंट क्रिकेट’ बन गया है. उन्होंने पूछा है, ‘‘क्या आईसीसी इंडिया सीमेंट क्रिकेट बन गया है? ’’ उन्होंने आग्रह किया है कि जांच पूरी होने तक वह श्रीनिवासन को आईसीसी कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन के रुप में काम करने से रोके.
वर्मा ने कहा, ‘‘मैं अपनी कैब की तरफ से आप से फिर से तुरंत हस्तक्षेप करने और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं. आईसीसी को भारतीय कानून का सम्मान करना चाहिए. देश के सर्वोच्च न्यायालय ने जांच पूरी होने तक बीसीसीआई अध्यक्ष को कामकाज से रोका है. ’’