नयी दिल्ली : चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी तीन और साल कप्तान बने रहने में सक्षम हैं लेकिन न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर को नहीं पता कि क्या वह इतने लंबे समय तक खेल के तीनों प्रारुपों में खेलना जारी रखेंगे.
फ्लेमिंग ने कहा, मैंने उससे इस मुद्दे पर बात नहीं की है. वह अच्छी लय में है और फिट है, वह तीन से चार साल तक कप्तानी जारी रख सकता है. लेकिन इसके साथ ही मुझे यह नहीं पता कि वह कितने लंबे समय तक तीनों प्रारुपों में खेलता रहेगा. यह काफी मुश्किल है क्योंकि भारत का कार्यक्रम काफी व्यस्त है. फ्लेमिंग छह सत्र से चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच हैं और धौनी के साथ उनके रिश्ते काफी मधुर हैं.
उन्होंने कहा, मैं धौनी को दो महीने का लुत्फ देने का प्रयास करता हूं जिससे कि वह भारतीय टीम से ब्रेक लेकर चेन्नई टीम में आए. उसे यह खेल पसंद है और चेन्नई के लिए लगातार मैच जीतते हुए वह काफी सहज नजर आता है. लगभग एक दशक तक न्यूजीलैंड की कप्तानी करने वाले फ्लेमिंग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कप्तान की भूमिका चार साल तक निभाई जा सकती है और इसके बाद कुछ समस्याएं पैदा होने लगती हैं.
फ्लेमिंग ने कहा, धौनी और ग्रीम स्मिथ अपवाद हैं लेकिन मेरा मानना है कि एक अंतरराष्ट्रीय कप्तान चार साल तक ही प्रभावी होता है. उन्होंने कहा, अगर आप लंबे समय तक कप्तान रहते हैं तो आपके हटने पर स्थिति मुश्किल हो जाती है. आपको फैसले लेने के अधिकार की कमी खलने लगती है और इस तरह की चीजों की. कप्तानी छोड़ने के बाद मुझे भी इस तरह की स्थिति का सामना करना पडा था.