29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमीम ने जयसूर्या का रिकार्ड तोड़ा, एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

नयी दिल्ली : बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने मीरपुर में जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय शृंखला के मैच के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकार्ड कायम किया. तमीम ने 76 रन की पारी खेली और इस तरह से उन्होंने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में अपनी […]

नयी दिल्ली : बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने मीरपुर में जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय शृंखला के मैच के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकार्ड कायम किया.

तमीम ने 76 रन की पारी खेली और इस तरह से उन्होंने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में अपनी रन संख्या 2549 पर पहुंचायी. तमीम ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 2514 रन बनाए हैं.
तमीम शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 74 मैच खेले हैं. उन्होंने इस मैदान पर पांच शतक और 16 अर्धशतक लगाये हैं. किसी एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तमीम और जयसूर्या के बाद पाकिस्तान के इंजमाम उल हक (2464, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम), बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (2369, शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम), पाकिस्तान के सईद अनवर (2179, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम) और बांग्लादेश के मुशफिकर रहीम (2171, शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम) का नंबर आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें