पुणे : गुरुनाथ मयप्पन के मुद्दे पर एन श्रीनिवासन के रुख को देखते हुए बीसीसीआई कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफे की धमकी देने के एक दिन बाद अजय शिरके ने आज इस विवाद और क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से श्रीनिवासन के इस्तीफे की मांग पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
शिरके ने यहां संवाददाताओं से कहा, पिछले दो दिन में मैंने मीडिया से लंबी बात की और मैंने अपना रुख बिलकुल स्पष्ट कर दिया है. मुझे लगता है कि अब मीडिया के सामने आकर कहने के लिए कुछ नहीं बचा. मैंने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है और सब कुछ बोल दिया है. मुझे और स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है. मैंने जो भी कहा वह काफी स्पष्ट था और लोगों को इसके बारे में जानकारी है.
सट्टेबाजी के आरोपों में अपने दामाद मयप्पन की गिरफ्तारी पर चर्चा के लिए बोर्ड की बैठक नहीं बुलाने पर शिरके ने श्रीनिवासन की आलोचना करते हुए कल घोषणा की थी कि वह इस मुद्दे पर इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं.
नैतिक आधार पर श्रीनिवासन के इस्तीफे की मांग करने वाले शिरके ने कहा कि वह कुछ और दिन इंतजार करने के बाद फैसला करेंगे.
शिरके ने इस दौरान श्रीनिवासन या स्पाट फिक्सिंग प्रकरण पर किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और विभिन्न राज्य संघों के बीसीसीआई अध्यक्ष का इस्तीफा मांगने के संदर्भ में भी बात करने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा, आपको पहले ही सारी जानकारी है. आपको पता है कि उन्होंने क्या कहा. मैंने पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. मैं मीडिया को और कोई बयान नहीं देना चाहता. हर समय मीडिया के सामने आना मेरे स्वभाव के विपरीत है. मैं अपने रुख पर कायम हूं और मैंने कल इसे स्पष्ट कर दिया था. बीसीसीआई के अंदर और बाहर से दबाव बढ़ने के बावजूद श्रीनिवासन लगातार कहते रहे हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और इसलिए इस्तीफा नहीं देंगे.