नयी दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्रीअनुष्का शर्मा को उनके 26वें बर्थडे पर अनोखा गिफ्ट दिया. कोहली जैसे ही दुबई से भारत लौटे, वे सीधा जोधपुर के लिए रवाना हो गए. 1 मई को अनुष्का शर्मा का बर्थडे था. वह 26 साल की हो गयी हैं.
गौरतलब हो कि अनुष्का इन दिनों जोधपुर में फिल्म एनएच 10 की शूटिंग के पीछे व्यस्त हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चरण के मैच को लेकर विराट कोहली दुबई में थे. ऐसा माना जा रहा था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर के कप्तान अनुष्का का बर्थडे मिस करेंगे. लेकिन आइपीएल के बाकी सारे मैच 2 मई से भारत में होने जा रहे हैं और इसको लेकर सभी क्रिकेट स्टार भारतीय जमीं में पहुंच गए हैं. यही कारण है कि विराट बर्थडे गर्ल को सरप्राइज करने में सफल रहे.