कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर आज एक बिटिया के पिता बन गये. उनकी पत्नी नताशा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. गंभीर की आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर पेज पर यह जानकारी दी है. केकेआर ने ट्वीट किया, ‘‘कप्तान गौतम गंभीर और नताशा गंभीर को बधाई. बिटिया रानी का परिवार में स्वागत है. सीआईओ वेंकी मैसूर ने भी अपने ट्विटर पर बधाई दी है.
उन्होंने लिखा है, ‘‘केकेआर में प्रत्येक की तरफ से गौतम गंभीर और नताशा गंभीर को बिटिया रानी के जन्म पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. ’’ अब तक पांच में से केवल दो मैच जीतने वाली केकेआर की टीम भारतीय चरण का अपना पहला मैच कल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रांची में खेलेगी.