दुबई: रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ आईपीएल मैच में कल रात पांच विकेट से जीत दर्ज करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान जार्ज बेली ने कहा कि उनकी टीम एक इकाई के तौर पर अच्छा काम रही है.
बेली ने कहा, ‘‘आत्मविश्वास निश्चित रुप से बहुत बडी चीज है, हम एकजुट होकर काम कर रहे हैं. कम स्कोर थोडे पेचीदा होते हैं लेकिन वीरु अगर क्रीज पर हों तो आप जानते ही हो कि आपको बाउंड्री मिलेंगी.’’ रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने इस प्रारुप में लय की महत्ता की बात की.
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इस प्रारुप में लय खो देते हो तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है. इन दो मैचों में हमने अलग अलग चीजों की कोशिश की, लेकिन इनका फायदा नहीं मिला. ’’ कोहली ने युवा युजवेंद्र चाहल और वरुण आरोन की गेंद से उनके प्रयासों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चाहल और आरोन को कहा कि वे हर समय आक्रमण जारी रखें. ’’