31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहवाग की मदद से बेहतर क्रिकेटर बन सका : संदीप

दुबई: क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ मिली सफलता से उत्साहित किंग्स इलेवन पंजाब के युवा मध्यम तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की. उन्होंने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा ,‘‘ वीरु पाजी शानदार इंसान हैं. नेट पर हम बल्लेबाज को […]

दुबई: क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ मिली सफलता से उत्साहित किंग्स इलेवन पंजाब के युवा मध्यम तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की. उन्होंने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा ,‘‘ वीरु पाजी शानदार इंसान हैं. नेट पर हम बल्लेबाज को काल्पनिक फील्ड बताकर गेंदबाजी करते हैं. कई बार मैं अपनी फील्ड के अनुसार गेंद नहीं डालता और वह देख लेते हैं तो बल्लेबाजी रोककर मुझसे बात करते हैं. वह बताते हैं कि मैने कहां गलती की.’’

शर्मा ने कहा ,‘‘ वह कमाल के इंसान है. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि पंजाब टीम में हूं जहां वीरु पाजी के साथ खेलने को मिल रहा है. वह बचपन से मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं और अब मैं उनके साथ खेलकर काफी कुछ सीख रहा हूं.’’

लक्ष्मीपति बालाजी से मिली सलाह पर उन्होंने कहा ,‘‘ बाला पाजी ने हालात के अनुरुप गेंदबाजी करने और अपना संयम बरकरार रखने में काफी मदद की. वह आईपीएल का सातवां सत्र खेल रहे हैं और काफी कठिन हालात से गुजरे हैं. इस बारे में उनसे बात करके मानसिक और शारीरिक तैयारी में काफी मदद मिलती है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें