30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार चौथी जीत के साथ पंजाब शीर्ष पर

अबुधाबी: कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को स्पिनर सुनील नारायण और पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी के बावजूद यहां आइपीएल सात के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से 23 रन से हार का मुंह देखना पडा. इस तरह पंजाब ने लगातार चौथी जीत दर्ज की. केकेआर ने नारायण और चावला के तीन तीन विकेटों की बदौलत […]

अबुधाबी: कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को स्पिनर सुनील नारायण और पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी के बावजूद यहां आइपीएल सात के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से 23 रन से हार का मुंह देखना पडा. इस तरह पंजाब ने लगातार चौथी जीत दर्ज की.

केकेआर ने नारायण और चावला के तीन तीन विकेटों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट पर 132 रन पर रोक दिया था. लेकिन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन और पंजाब की अच्छी गेंदबाजी से केकेआर 18.2 ओवर में 109 रन पर सिमट गयी. केकेआर के लिये सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. पंजाब की ओर से संदीप शर्मा ने तीन जबकि अक्षर पटेल और मिशेल जानसन ने दो दो विकेट हासिल किये. लक्ष्मीपति बालाजी और रिषि धवन को एक एक विकेट मिला.

किंग्स इलेवन पंजाब इस जीत से चार मैचों में आठ अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि केकेआर की यह दूसरी हार है और उसके चार अंक हैं. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को पहला झटका सलामी बल्लेबाज मनीष पांडे :08: के रुप में लगा जो तीसरे ओवर में संदीप की गेंद पर पगबाधा आउट हुए.

केकेआर ने कप्तान गौतम गंभीर को पारी का आगाज नहीं कराने का फैसला किया, जो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और संदीप के ही पांचवें ओवर में एक रन बनाकर आउट हो गये. इससे पहले वह शून्य की हैट्रिक बना चुके हैं और अब चार पारियों ने उन्होंने अभी तक केवल एक रन बनाया है.

स्कोर 19 रन पर दो विकेट हो गया. दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी जाक कैलिस (09) भी अगले ही ओवर की पहली गंेद पर बालाजी की बाहर जाती गुडलेंथ गेंद को खेलने के प्रयास में ग्लेन मैक्सवेल को कैच दे बैठे.रोबिन उथप्पा (19 रन) और क्रिस लिन (13 रन) की जोडी ने संभलकर खेलते हुए चौथे विकेट के लिये 31 रन जोडे थे कि पटेल ने इस आस्ट्रेलियाई खिलाडी के स्टंप उखाड दिये. यूसुफ पठान (03) पांच गेंद ही खेल सके थे कि रिषि धवन ने 13वें ओवर में उन्हें पगबाधा आउट किया. इसी ओवर में उथप्पा को जार्ज बेली ने रन आउट किया.

पीयूष चावला खाता भी नहीं खोल सके और अगले ओवर में पटेल का दूसरा शिकार बने. नारायण :06: को मिशेल जानसन ने बोल्ड किया. कोलकाता को जीत के लिये अगले चार ओवर में 48 रन चाहिए थे और उनके दो विकेट बाकी थी. सूर्यकुमार यादव में अंत में कुछ प्रयास किया और 34 रन बनाये लेकिन वह हार को नहीं टाल सके.

इससे पहले नारायण ने चार मैचों में अभी तक सर्वाधिक नौ विकेट हासिल कर लिये हैं, इसलिये उन्हें पारी के बाद पर्पल कैप दी गयी. नारायण ने 24 रन देकर तीन विकेट और चावला ने 19 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (8)का विकेट खो दिया जो रन आउट हुए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (14) को तब जीवनदान मिला, जब उमेश यादव ने उनका कैच छोड दिया लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके. एक चौके और छक्के के बाद अनुभवी कैलिस ने पहली गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट किया.

मैक्सवैल क्रीज पर उतरे, दर्शकों की उम्मीदें उनसे ही लगी थी. इस आस्ट्रेलियाई ने नारायण की गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका जमाकर दर्शकों का स्वागत किया जिससे पंजाब ने 5.5 ओवर में 50 रन भी पूरे किये. लेकिन मोर्ने मोर्कल की बेहतरीन यार्कर पर मैक्सवेल (12 गेंद में दो चौके से 15 रन) बोल्ड हो गये.

डेविड मिलर फिर वीरेंद्र सहवाग का साथ निभाने क्रीज पर पहुंचे और कैलिस के ओवर में लगातार चौके जमाये. वह भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 10वें ओवर में लेग स्पिनर चावला का शिकार बने. आर विनय कुमार की जगह अंतिम एकादश में चुने गये चावला ने गुगली से मिलर का विकेट झटका, यह बल्लेबाज उनकी गेंद को नहीं समझ सका और लांग आन पर मोर्कल ने उनका कैच लपका.

कप्तान जार्ज बेली फिर सहवाग का साथ निभाने उतरे, इन दोनों ने 11वें ओवर में यादव की गेंद पर एक एक चौका जमाया. लेकिन चावला ने 14वें ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों को आउट किया. उत्तर प्रदेश के गेंदबाज ने पहले बेली (11) को आउट किया, जिनका कैच बाउंड्री लाइन पर मोर्कल ने लपका. एक गेंद बाद सहवाग (37) चावला की गुगली को नहीं पढ सके और क्लीन बोल्ड हो गये.

नारायण ने पुछल्ले बल्लेबाजों का सफाया किया, हालांकि इस दौरान वह हैट्रिक से चूक गये. उन्होंने 19वें ओवर में पहली चार गेंद में पटेल (09), जानसन (00) और बालाजी (00) के रुप में तीन विकेट हासिल किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें