अबु धाबी : राजस्थान रॉयल्स ने आइपीएल-7 में शनिवार को स्टार बल्लेबाजों से सुसज्जित रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेटों से हरा दिया. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चैलेंजर्स की टीम 15 ओवर में सिर्फ 70 रनों के स्कोर पर सिमट गयी. कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 21 रन बनाये. राजस्थान की ओर से स्पिनर प्रवीण तांबे ने सर्वाधिक चार विकेट लिये. जवाब में राजस्थान ने 13 ओवर में चार विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया.
* आइपीएल का तीसरा न्यूनतम स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आइपीएल में ऑल आउट होने वाली टीमों में तीसरा न्यूनतम स्कोर बनाया. सबसे कम स्कोर पर सिमटने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम है. राजस्थान की टीम आइपीएल-2 (2009) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ महज 58 रनों के स्कोर पर सिमट गयी थी. आइपीएल-1 (2008) में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ 67 रनों के स्कोर पर सिमट गयी थी. अब बेंगलुरु की टीम 70 रनों पर ढेर हुई है.
* बल्लेबाजों से निराशा
पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद नहीं थी, फिर भी हमें 120-125 रन बनाने चाहिए थे. बल्लेबाजों से टीम को निराशा मिली. हम कुछ रन और बनाते, तो मैच का परिणाम बदल भी सकता था.
विराट कोहली, कप्तान, बेंगलुरु
* कामय रखेंगे लय
इस मैच में जीत से टीम के सभी खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं. हम आगे भी इस लय को कायम रखने की कोशिश करेंगे.
शेन वाटसन, कप्तान, राजस्थान