नयी दिल्ली : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ बेहतरीन कैच लपकने वाले क्रिस लिन की तारीफों के ट्विटर पर जमकर पुल बांधे जा रहे हैं. उनके इस शानदार कैच की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स दो रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा था. बाउंड्री के समीप लिन का कैच ट्विटर पर छाया रहा और वह दिन के शीर्ष 10 ट्रैंड में शामिल रहे.
महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘‘टी1462- केकेआर आईपीएल टीम के क्रिस लिन ने अब तक के सबसे बेजोड कैचों में से एक लपका. बिलकुल अविश्वसनीय.’’ कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा, ‘‘क्रिस लिन ने क्या शानदर कैच लपका. फिसलने के बाद उबरना और कैच लपकना इसे पेप्सी आईपीएल के सबसे शानदार कैचों में से एक बनाता है.’’ लिन के इस कैच को अधिकांश प्रशंसकों ने सदी का सर्वश्रेष्ठ कैच करार दिया है.
पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर इयान बिशप ने ट्वीट किया, ‘‘यह कैच जितना मुश्किल था और उसने जैसा संयम बनाए रखा उसे देखते हुए क्रिस लिन के कैच को पछाडना मुश्किल होगा.