17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहित को चार विकेट, चेन्नई ने मुंबई को 141 रन पर रोका

दुबई: तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के अपने करियर के शानदार प्रदर्शन करके आज यहां चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिये जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल सात के मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स को सात विकेट पर 141 रन ही बनाने दिये. मुंबई की सलामी जोडी उसे अपेक्षित शुरुआत नहीं दे पायी […]

दुबई: तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के अपने करियर के शानदार प्रदर्शन करके आज यहां चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिये जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल सात के मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स को सात विकेट पर 141 रन ही बनाने दिये.

मुंबई की सलामी जोडी उसे अपेक्षित शुरुआत नहीं दे पायी लेकिन आईपीएल में अपना 100वां मैच खेल रहे कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंद पर 50 रन बनाये। उन्होंने इस बीच कोरे एंडरसन (31 गेंद पर 39 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 64 गेंदों पर 84 रन जोडकर स्थिति संभाली। मुंबई डेथ ओवरों में इसका फायदा नहीं उठा पाया और उसने आखिरी पांच ओवरों में केवल 33 रन जोडे और इस बीच पांच विकेट गंवाये। चेन्नई की तरफ मोहित के अलावा बेन हिल्फेनहास ने 39 रन देकर दो विकेट लिये.

रोहित ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन माइकल हसी ( 1 ) लगातार तीसरे मैच में नहीं चल पाये जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज आदित्य तारे (23) कुछ अच्छे शाट लगाकर पवेलियन लौट गये जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 25 रन हो गया.

हसी ने हिल्फेनहास की गुडलेंथ गेंद रक्षात्मक तरीके से खेलनी चाही लेकिन वह उनके बल्ले के बगल से निकलकर आफ स्टंप पर लग गयी. तारे भी अपनी पारी में चार चौके लगाने के बाद मोहित की गेंद हवा में लहराकर आसान कैच दे बैठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें