लाहौर : पाकिस्तान के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने कहा कि वकार यूनिस को फिर से देश की राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया जाना चाहिए.
आस्ट्रेलिया के डेव वाटमोर का इस साल फरवरी में दो साल का अनुबंध समाप्त होने के बाद पाकिस्तान स्थायी कोच नियुक्त करने की प्रक्रिया में है. वकार इससे पहले 2010 . 11 में कोच रह चुके थे और वह फिर से यह पद संभालने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
स्थानीय अखबार के अनुसार इंजमाम ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘वकार के पिछले कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान की टीम फायदे में रही थी और मैं समझता हूं कि वह कोच पद के लिये उपयुक्त व्यक्ति है. वह खिलाडियों को जानते हैं और हमारी संस्कृति से अच्छी तरह वाकिफ हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुङो लगता है कि अब हमें एक हार के बाद कप्तान और कोच बदलने की प्रवृति से बचना होगा क्योंकि हमें गलत को सही करने की जरुरत है. कप्तान या कोच बदलना समाधान नहीं है.’’