27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह अविश्वसनीय जीत है : गंभीर

शारजाह : कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल में कल यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर मिली दो रन की जीत को अविश्वसनीय करार देते हुए कहा कि वे जानते थे कि पुरानी गेंद पर शाट लगाना आसान नहीं होगा. बेंगलूर की टीम की जीत एक समय औपचारिकता लग रही थी लेकिन आखिरी क्षणों […]

शारजाह : कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल में कल यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर मिली दो रन की जीत को अविश्वसनीय करार देते हुए कहा कि वे जानते थे कि पुरानी गेंद पर शाट लगाना आसान नहीं होगा.

बेंगलूर की टीम की जीत एक समय औपचारिकता लग रही थी लेकिन आखिरी क्षणों में केकेआर ने नाटकीय वापसी की. क्रिस लिन का आखिरी ओवर में सीमा रेखा पर लिया गया एबी डिविलियर्स का कैच निर्णायक साबित हुआ.

गंभीर ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय जीत है. भाग्य हमारा साथ देता है और हम इसके हकदार थे क्योंकि कई बार हमने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. गेंद जब पुरानी पडने पर उस पर शाट मारना आसान नहीं था. इसलिए हमें पता था कि जब गेंद पुरानी हो जाएगी तो हमारे पास वापसी का मौका रहेगा. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्रिस का कैच अविश्वसनीय था और वह उस कैच के लिये मैन आफ द मैच का हकदार है. ’’ कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 150 रन बनाये जिसके जवाब में बेंगलूर पांच विकेट पर 148 रन ही बना पाया. गंभीर ने हालांकि माना कि उनके बल्लेबाजों को आगे अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

गंभीर ने कहा, ‘‘क्रिस ने अच्छे रन बनाये और बाद में सूर्या : सूर्यकुमार यादव : ने भी उपयोगी योगदान दिया लेकिन बल्लेबाजी में सुधार करने की जरुरत है.’’ उधर बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली जीत के करीब पहुंचने के बाद हार से निराश थे. उन्होंने कहा, ‘‘केकेआर ने मैच नहीं जीता, हमने हाथ में आया मैच गंवाया. हमने वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेलकर उन्हें बडा स्कोर नहीं बनाने दिया. इसके बाद अच्छी साङोदारियां निभायी लेकिन आखिरी ओवरों में गडबडी कर गये. ’’ लिन को मैन आफ द मैच चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें