31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंबानी सबसे अमीर क्रिकेट टीम मालिक

नयी दिल्ली : देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी आइपीएल क्रिकेट टीमों का स्वामित्व रखने वालों में सबसे अमीर हैं. वेल्थ एक्स ने यह अनुमान लगाया है. अंबानी की परिसंपत्तियां 21.2 अरब डॉलर आंकी गयी हैं. अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन, प्रबंध निदेशक व सबसे बड़े शेयरधारक हैं. रिलायंस के जरिये अंबानी के पास टी-20 […]

नयी दिल्ली : देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी आइपीएल क्रिकेट टीमों का स्वामित्व रखने वालों में सबसे अमीर हैं. वेल्थ एक्स ने यह अनुमान लगाया है. अंबानी की परिसंपत्तियां 21.2 अरब डॉलर आंकी गयी हैं.

अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन, प्रबंध निदेशक व सबसे बड़े शेयरधारक हैं. रिलायंस के जरिये अंबानी के पास टी-20 टीम मुंबई इंडियंस का स्वामित्व है. पिछला इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) खिताब मुंबई इंडियंस के पास ही है.

आइपीएल टीम का स्वामित्व रखने वाले दूसरे सबसे अमीर कलानिधि मारन हैं. हालांकि, अंबानी की संपत्तियां मारन से दस गुना हैं. वेल्थ एक्स की सूची में 8 सबसे ज्यादा नेथवर्थ रखने वाले उद्योगपतियों की परिसंपत्तियां 25.17 अरब डालर हैं. 2.2 अरब डॉलर की परिसंपत्ति के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिधि मारन दूसरे स्थान पर हैं. इनमें बाद क्रमश: विजय माल्य (रॉयल चैलेंजर्स, 64 करोड़ डॉलर), शाहरुख खान (कोलकाता नाइटराइडर्स, 60 करोड़ डॉलर) क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर हैं.

इस सूची में जो अन्य नाम शामिल हैं उनमें गांधी मल्लिकार्जुन राव (दिल्ली डेयरडेविल्स, 27 करोड़ डॉलर), मनोज बदाले (राजस्थान रॉयल्स, 16 करोड डॉलर), नारायणस्वामी श्रीनिवासन (चेन्नई सुपर किंग्स, 7 करोड़ डॉलर)और प्रीति जिंटा (किंग्स इलेवन पंजाब, 3 करोड़ डॉलर) का नंबर आता है. आइपीएल 2014 16 अप्रैल से शरू हुआ है जो 1 जून तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें