नयी दिल्ली : क्रिकेट जगत में यह बहस आज भी चल ही रही है कि सचिन तेंडुलकर और ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमेन में से महानतम बल्लेबाज कौन है. लेकिन चेन्नई में बसे एक लेखक ने फॉरेंसिक साक्ष्य खोज निकालने का दावा किया है, जो साबित करते हैं कि इन दोनों में सचिन बेहतर हैं.
तेंडुलकर के 41वें जन्मदिन से पूर्व रुडोल्फ लैंबर्ट फर्नांडीज ने उन्हें अब तक का महानतम बल्लेबाज साबित करने के लिए अपनी किताब ग्रेटर दैन ब्रैडमेन लांच की है. उन्होंने कहा : यह सचिन या ब्रैडमेन की आत्मकथा नहीं है. यह उनके इंटरव्यू का संकलन, मैचों के आंकडे़ या विशेषज्ञों के लेख नहीं है. यह विश्लेषण है. यह फॉरेंसिक अध्ययन है.
उन्होंने कहा : यह एकमात्र किताब है, जो बतौर बल्लेबाज ब्रैडमेन के दर्जे को चुनौती देती है. फर्नांडीज इस किताब की प्रति तेंडुलकर के भाई अजित, पत्नी अंजलि और कोच रमाकांत अचरेकर को देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा : मैं यह किताब इन तीनों को देना चाहता हूं, क्योंकि सचिन को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में इनका अहम योगदान रहा है. यह किताब सचिन की महानता का जश्न है. उन्होंने कहा कि तेंडुलकर की महानता को साबित करने के लिए उन्होंने विज्ञान और मार्शल आर्ट के उदाहरण लिये हैं.
उन्होंने कहा : यह महानता का मानदंड माने जाने वाले पारंपरिक तरीके को चुनौती देती है, जो आंकड़ों के ईद-गिर्द घूमती है. यह आंकड़ों के साथ उसके खेलने के माहौल की पृष्ठभूमि पर भी जोर देती है. फर्नांडीज ने कहा : इक्कीसवीं सदी के क्रिकेट पाठकों ने ब्रैडमेन को करीब से देखना होगा. उन्होंने सचिन को इतना देखा है कि उसके हर शॉट 100 दफा देखे होंगे. उसके डक, रन आउट और नाकामियां देखी है.
उन्होंने कहा कि उनकी किताब तेंडुलकर के क्रिकेट कैरियर को नये नजरिये से पेश करती है. उन्होंने कहा : यह किताब यह नहीं कहती कि तेंडुलकर 1998 या 2010 में महानतम बल्लेबाज थे, बल्कि यह उन्हें क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज साबित करती है. तेंडुलकर ने 198 टेस्ट में 53.86 की औसत से 15837 रन बनाये हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 463 मैचों में 44. 63 की औसत से 18426 रन बनाये.