नागपुर: दूसरों को अपनी घातक गेंदबाजी से परेशान करने वाले उमेश यादव अपनी गर्लफ्रेंड के सामने क्लिनबोल्ड हो गये हैं. कल उन्होंने फैशन डिजाइनर तानिया वाधवा के साथ शादी कर ली.
शादी नागपुर के होटल सेंटर प्वाइंट में धूमधाम से हुई. इस मौके पर उनके दिल्ली डेयरडेविल्स के साथी उन्मुक्त चंद ने ट्विटर पर बधाई दी.
गौरतलब है कि आईपीएल 6 मुकाबलों के दौरान ही अप्रैल में उमेश और तानिया की सगाई हुई थी. सगाई के बाद उमेश यादव ने कहा था कि तानिया से वे पहली बार दिल्ली में मिले थे. उसके बाद दोनों दोस्त बन गए. धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ती गई और एक दिन उन्होंने तानिया को प्रपोज कर दिया. तानिया ने उन्हें इंकार नहीं किया. फिर कुछ दिन बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.
फैशन डिजाइनर तानिया ने भी उमेश यादव के बारे में बताया था कि वे काफी सामान्य हैं और जमीन पर रहने वाले इंसान हैं. उल्लेखनीय है कि उमेश यादव 6 जून से इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में भी शामिल हैं. उमेश यादव ने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए 9 टेस्ट मुकाबलों में 32 विकेट लिए हैं, जबकि 17 वनडे मुकाबलों में 18 विकेट लिए हैं.