शारजाह : आईपीएल में आक्रामक पारियां खेल रहे किंग्स इलेवन पंजाब के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अपने फार्म का श्रेय फील्डरों को चकमा देने की चतुराई और अच्छी किस्मत को दे रहे हैं. मैक्सवेल ने कल लगातार दूसरे मैच में बल्ले से आतिश उगलते हुए 45 गेंद में 89 रन बनाये. इससे पहले शुरुआती मैच में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 95 रन जोडे थे.
उन्होंने आईपीएल की वेबसाइट से कहा, लगातार दो मैचों में आप ऐसी बडी पारियां खेलने की उम्मीद नहीं कर सकते लेकिन किस्मत ने भी मेरा साथ दिया. उम्मीद है कि यह फार्म बरकरार रहेगा और मैं बडे स्कोर बनाता रहूंगा.
उन्होंने कहा, मैंने फील्डरों को चमका देने की पूरी कोशिश की. यह गेंदबाज और बाउंड्री के आकार पर भी निर्भर करता है. मेरी रणनीतियां कारगर रही है और मैं आगे भी उन्हें आजमाता रहूंगा. मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें बडे लक्ष्य का पीछा करने में मजा आ रहा है. उन्होंने कहा, हमने दो मैचों में बडे लक्ष्य का पीछा किया और हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं.
हमारी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा है लेकिन बल्लेबाजों ने उसकी भरपाई कर दी है. उन्होंने कहा, मैं अपेक्षाओं से दबाव में नहीं आता. मैं मैच से पहले खुद पर दबाव बनाता हूं लेकिन बल्लेबाजी के लिये उतरने के बाद उसका पूरा मजा लेता हूं.