शारजाह : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के मालिक विजय माल्या इस बात से काफी खुश हैं कि युवराज सिंह ने आईपीएल में टीम के शुरुआती मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराने में अहम भूमिका अदा की.
माल्या ने युवी को खरीदने में काफी राशि खर्च की है. माल्या ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की अधिकारिक वेबसाइट को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे सबसे अच्छी चीज यही लगी कि युवराज सिंह अपनी पुरानी फार्म में लौट आया है. उसके स्ट्रोक्स लाजवाब थे.’’ विश्व ट्वेंटी20 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ युवराज की लचर पारी की काफी आलोचना की गयी थी. उन्होंने नाबाद 52 रन बनाकर बेंगलूर को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. आरसीबी ने इस साल खिलाडियों की नीलामी में उन्हें खरीदने के लिये 14 करोड रुपये खर्च किये थे.
माल्या ने पार्थिव पटेल की भी प्रशंसा की जिन्होंने टीम को लक्ष्य का पीछा करने के लिये अच्छी शुरुआत करायी. उन्होंने कहा, ‘‘पार्थिव पटेल-जैसा कि मैंने हमेशा कहा है कि वह जाबांज खिलाडी है. उसने मैच में यह दिखा दिया. उसने हमें अच्छी शुरुआत करायी.’’