नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर का मानना है कि किंग्स इलेवन पंजाब ने इस बार मजबूत टीम तैयार की जो इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला खिताब जीतने में सक्षम है.
पिछले छह वर्षों में केवल एक बार नाकआउट चरण के लिये क्वालीफाई करने वाले किंग्स इलेवन ने नीलामी में कुछ अच्छे खिलाडियों को चुना है. उसने केवल मिलर और 20 साल के भारतीय खिलाडी मनन वोहरा को रिटेन किया था.
मिलर ने किंग्स इलेवन के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कल होने वाले पहले मैच की पूर्व संध्या पर अबुधाबी में कहा, ‘‘हमारी टीम इस बार खिताब जीतने में सक्षम लग रही है. हमने पिछले चार पांच दिनों से कडी मेहनत की है और एक दूसरे को समझ रहे हैं. ’’ पिछले साल रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन बनाकर चर्चा में आने वाले मिलर इस बार भी किंग्स इलेवन की तरफ से अहम भूमिका निभाएंगे जिसकी टीम में वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा, मिशेल जानसन, ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान जार्ज बैली जैसे खिलाडी हैं.
मिलर ने कहा, ‘‘हमारे पास कई बेहतरीन खिलाडी है. मैं सहवाग और बैली के साथ क्रिकेट पर काफी चर्चा कर रहा हूं. अभी चुनौती कम समय में बेहतर तालमेल बनाना है. कल रात ही हम सभी डेजर्ट सफारी पर गये थे.’’