नयी दिल्ली : राजस्थान क्रिकेट संघ समेत छह मान्य ईकाइयों ने रविवार को बीसीसीआई कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाने की मांग की है ताकि आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में उच्चतम न्यायालय में चल रही सुनवाई के संबंध में बात हो सके.
आरसीए के कार्यवाहक सचिव केके शर्मा ने बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष शिवलाल यादव को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें इस बात का इल्म नहीं है कि उच्चतम न्यायालय में बोर्ड की पैरवी कर रहे वकील को कौन निर्देश दे रहा है.
उन्होंने कहा ,‘‘ बोर्ड की बैठक में कभी इस पर बात नहीं की गई और इस मसले पर बोर्ड की कोई बैठक नहीं बुलाई गई. हम चाहते हैं कि 20 अप्रैल 2014 को बोर्ड की कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई जाये चूंकि अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होनी है.’’ बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा ,‘‘ कम से कम पांच या छह मान्यता प्राप्त ईकाइयों ने बीसीसीआई को इसी तरह का पत्र लिखा है.’’