नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल दोनों ने शादी के मंडप में एक साथ सात वचन ले लिये हैं वो भी अग्नि के समक्ष. लेकिन आप जो सोच रहे हैं वो सोचने से पहले थोड़ा रूक जाइये. विराट और अनुष्का ने सात वचन तो जरूर लिये हैं, लेकिन अपनी शादी के मौके पर नहीं बल्कि एक कमर्शियल एड के दौरान.
दरअसल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक साथ एक कमर्शियल एड में काम किया है. इसी दौरान विराट और अनुष्का ने शादी के मंडप में एक दूसरे को वचन दिये. कोहली और अनुष्का का यह एड वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं और लाइक कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो को खुद विराट-अनुष्का ने सोशल मीडिया में शेयर किया. अब तक इस वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.
डेढ़ मिनट के इस वीडियो में एक कपल की शादी हो रही है और उसी समय विराट और अनुष्का भी एक दूसरे से वचन लेना शुरू कर देते हैं. शादी कर रहे कपल को देखने के बाद विराट से अनुष्का पूछती हैं- यह दोनों एक-दूसरे को क्या प्रॉमिस कर रहे होंगे.
इस पर विराट अनुष्का से कहते हैं, ‘मैं वचन देता हूं कि महीने के 15 दिन खाना मैं बनाउंगा.’ इसपर अनुष्का, विराट से कहती हैं, ‘मैं वचन देती हूं कि जैसा भी खाना बनाओगे खा लूंगी.’
अगले वचन में अनुष्का कहती हैं, ‘मैं वचन देती हूं कि तुम्हारे सारे सीक्रेट्स पासवर्ड्स प्रोटेक्ट कर अपने दिल में रखूंगी.’ इस पर विराट कहते हैं, ‘मैं तुम्हें बदलने की कोशिश कभी नहीं करुंगा.’
फिर अनुष्का बोलती हैं, ‘मैं तुम्हें कभी-कभी कैरम में जीतने दूंगी.’ फिर वचन देते हुए विराट कहते हैं,’मैं किसी भी शो का सीजन फिनाले तुम्हारे बिना नहीं देखूंगा.’
इसके बाद अनुष्का विराट से वचन लेती हैं, ‘वह उन्हें ‘जानू’, ‘शोना’, ‘बेबी’, ‘क्यूटी’ जैसे निकनेम कभी नहीं देंगे. विराट, अनुष्का से कहते हैं, "मैं हमेशा तुम्हारे लिए खुद को फिट रखूंगा.’ जवाब में अनुष्का कहती हैं, ‘नहीं भी रखोगे तो चलेगा.’ आखिर में विराट कहते हैं- मैं हमेशा तुम्हारा ख्याल रखूंगा. यहां अनुष्का शर्माते हुए कहती हैं- मैं भी.’
गौरतलब हो कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी इस समय की सबसे चर्चित जोड़ी हैं. दोनों के अफेयर के बारे में सबसे पहले 2013 में खबर आयी थी, लेकिन उसके बाद अचानक दोनों के बीच झगड़े की भी खबर आयी. लेकिन बाद में बहुत जल्द दोंनो के बीच पैचअप की भी खबर आयी. पहले-पहल तो दोनों अपने रिश्तों को लेकर बचते-बचाते रहते थे, लेकिन अब दोनों खुलकर लोगों के सामने आते हैं. श्रीलंका दौरे के समय अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के साथ थीं और दोनों ने वहां एक साथ पौधे भी लगाये.