23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल-7 आज से, मुंबई इंडियंस और नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला

अबु धाबी : स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद क्रिकेटप्रेमियों का भरोसा फिर जीतने की कोशिश में जुटी विवादित इंडियन प्रीमियर लीग का सातवां संस्करण बुधवार से शुरू होगा. इस बार तड़क-भड़क को हाशिये पर रख कर क्रिकेट को सर्वोपरि दर्जा देने की कोशिश की गयी है. पहले मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में गत […]

अबु धाबी : स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद क्रिकेटप्रेमियों का भरोसा फिर जीतने की कोशिश में जुटी विवादित इंडियन प्रीमियर लीग का सातवां संस्करण बुधवार से शुरू होगा. इस बार तड़क-भड़क को हाशिये पर रख कर क्रिकेट को सर्वोपरि दर्जा देने की कोशिश की गयी है.

पहले मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना 2012 के विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई गौतम गंभीर कर रहे हैं. भारत में आम चुनावों के कारण आइपीएल-7 के पहले चरण का आयोजन 16 से 30 अप्रैल तक संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है. टूर्नामेंट दो मई से भारत में होगा.

* उदघाटन समारोह नहीं

क्रिकेटप्रेमियों को चुंबक की तरह खींचनेवाली आइपीएल की रौनक स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के कारण कम नहीं हुई है, लेकिन आयोजकों ने इस बार ग्लैमर को कम रखने का वादा किया है. इस साल कोई उदघाटन समारोह नहीं होगा. इसकी जगह एक भव्य डिनर होगा, जिसमें शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियां परफॉर्म करेंगी. इसके बाद से सारा फोकस मैदानी गतिविधियों पर रहेगा. चूंकि आइपीएल सट्टेबाजी मामले की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में चल रही है, जिसमें लीग से जुडे़ कई बडे नाम शक के घेरे में हैं.

बीसीसीआइ अध्यक्ष और आइपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन को किनारा करने के लिए मजबूर होना पड़ा और लीग के सीओओ सुंदर रमन पर भी गाज गिर सकती है. टूर्नामेंट भले ही विदेश में हो रहा है, लेकिन यहां भारी तादाद में बसे भारतीयों में लीग को लेकर उत्साह इस कदर है कि कुछ ही दिन में सारे टिकट बिक गये. अमीरात को मेजबान चुनने के फैसले पर भी सवाल उठाये गये थे, क्योंकि यह मैच फिक्सरों की ऐशगाह रहा है.

– कागज पर मुंबई का पलड़ा भारी

आइपीएल-7 का आगाज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच से होगा. इस मुकाबले में कागज पर मुंबई का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है. मुंबई के पास कप्तान रोहित शर्मा के अलावा, माइकल हसी, कोरे एंडरसन और कीरोन पोलार्ड के रूप में मैच विनर बल्लेबाज हैं. साथ ही अंबाती रायडू ने भी आइपीएल में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

मुंबई की गेंदबाजी की अगुवाई श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा करेंगे. हरभजन सिंह, जहीर खान और प्रज्ञान ओझा भी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को बिखेरने की क्षमता रखते हैं. दूसरी ओर कई नये खिलाडि़यां के आने से केकेआर भी संतुलित लग रही है. केकेआर ने पिछले सत्र से सिर्फ दो खिलाडियों (गौतम गंभीर और सुनील नरेन) को बरकरार रखा है. केकेआर की बल्लेबाजी गौतम गंभीर, जैक कैलिस और खराब फॉर्म में चल रहे यूसुफ पठान पर निर्भर होगी

– दोनों टीमें इस प्रकार हैं

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लसिथ मलिंगा, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, अंबाती रायडू, माइकल हसी, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, कोरे एंडरसन, जोश हेजलवुड, सीएम गौतम, आदित्य तारे, अपूर्व वानखेडे, मर्चेंट डि लांगे, कृष्मार सैंटोकी, बेन डंक, पवन सुयाल, सुशांत मराठे, जसप्रीत बुमरा, श्रेयस गोपाल, जलज सक्सेना.

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नारायण, जैक कैलिस, रोबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, शाकिब-अल-हसन, उमेश यादव, विनय कुमार, मोर्नी मोर्कल, पीयूष चावला, मनीष पांडे, वीरप्रताप सिंह, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, एसएस मंडल, पैट कमिंस, देवव्रत दास, सूर्यकुमार यादव, मानविंदर बिस्ला, रियान टेन डोइशे और कुलदीप यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें