नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एम वी श्रीधर के पद छोड़ने के बाद सोमवार को नये क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक के लिये आवेदन मंगाये हैं. आवेदक क्रिकेट विशेषज्ञ या फिर शीर्ष स्तर पर खेलने का वाला कोई पूर्व खिलाड़ी होना चाहिए.
श्रीधर पर अपने घरेलू संघ हैदराबाद का पदाधिकारी रहते हुए वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे थे जिसके कारण उन्होंने पिछले महीने अपना पद छोड़ दिया था. बीसीसीआई ने सोमवार को महाप्रबंधक क्रिकेट संचालन पद के लिये आवेदन मंगाये. इस पद के लिये 23 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकता है. इस पद के लिये जो मुख्य योग्यता रखी गयी है, वह खेल की अच्छी समझ या उच्च स्तर पर खेलने का अनुभव है.