22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल मैच को लेकर कैसी है तैयारी, बुमराह ने कहा, मनोवैज्ञानिक दबाव की चिंता नहीं

रांची :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 4-1 से जीत और टी20 प्रारुप में पिछले प्रभावी प्रदर्शन से भारतीय टीम को भले ही मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल हो गई हो लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मेजबान टीम का फोकस विरोधी पर नहीं बल्कि अपनी तैयारियों पर है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जेएससीए स्टेडियम पर […]

रांची :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 4-1 से जीत और टी20 प्रारुप में पिछले प्रभावी प्रदर्शन से भारतीय टीम को भले ही मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल हो गई हो लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मेजबान टीम का फोकस विरोधी पर नहीं बल्कि अपनी तैयारियों पर है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जेएससीए स्टेडियम पर कल पहले टी20 मैच से पहले बुमराह ने पत्रकारों से कहा , हम इस तरीके से चीजों को नहीं देखते. मनोवैज्ञानिक दबाव के बारे में सोचने की बजाय हम अपनी तैयारियों पर फोकस करने में भरोसा करते हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 : अंतिम दिन नहीं हुई टिकटों की बिक्री, लगे ‘अमिताभ चौधरी मुर्दाबाद’ के नारे VIDEO

हमें अपने बेसिक्स पर ध्यान रखना है और नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे. भारत के खिलाफऑस्ट्रेलिया का टी20 रिकार्ड बहुत अच्छा नहीं है और अब तक 13 मैचों में से सिर्फ चार में उसे जीत मिली है. पिछली बार मोहाली में 2016 टी20 विश्व कप में उसे सात विकेट से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वनडे क्रिकेट में डैथ ओवरों के गेंदबाज के रुप में स्थापित हो चुके बुमराह ने कहा कि प्रारुप बदलने का प्रदर्शन पर असर नहीं पडेगा. उन्होंने कहा , भारत के लिये खेलना ही सबसे बडी प्रेरणा है. प्रारुप चाहे जो भी हो , देश के लिये खेलना गर्व की बात है. हम वनडे के बाद अब टी20 में भी अनुकूलन में देर नहीं लगायेंगे.
यह पूछने पर कि भुवनेश्वर कुमार के साथ तेज गेंदबाजी में भारत के स्ट्राइक गेंदबाज का दर्जा पाने के बाद कैसा महसूस करते हैं, हम एक दूसरे से लगातार सीखते रहते हैं और सीनियर्स से पूछते रहते हैं कि अपने प्रदर्शन में सुधार कैसे किया जाये. इसी से प्रदर्शन में निखार आता है. अनुभवी आशीष नेहरा की टीम में वापसी को अच्छा बताते हुए उन्होंने कहा कि नेहरा से काफी कुछ सीखने को मिलता है. बुमराह ने कहा , आशीष भाई काफी अनुभवी हैं और उनके साथ गेंदबाजी में मजा आता है.
वह मार्गदर्शन करते रहते हैं और मेरे जैसे युवा गेंदबाजों के लिये उनके टिप्स काफी उपयोगी साबित होते हैं. लगातार क्रिकेट के बीच तेज गेंदबाजों के लिये फिटनेस का स्तर बनाये रखना कितना मुश्किल है, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि सिर्फ गेंदबाजों के लिये ही नहीं बल्कि पूरी टीम के लिये फिटनेस बहुत जरुरी है. उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि सिर्फ तेज गेंदबाजों का ही फिट होना जरुरी है.
आजकल इतना क्रिकेट हो रहा है कि हर खिलाडी के लिये फिटनेस उतनी ही जरुरी है. हम सभी इस पर काफी मेहनत कर रहे हैं. रांची में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है और कल भी मैच पर मौसम की गाज गिर सकती है. इस बारे में पूछने पर बुमराह ने कहा , यह हमारे हाथ में नहीं है. मौसम के मिजाज पर कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता. हम अपने प्रदर्शन पर ही फोकस कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें