नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 4-0 से रौंदने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विवादों में आ गये हैं. जीत के जश्न में इंग्लिश क्रिकेटर बेलगाम हो गए. इंग्लैंड टीम के खिलाडियों ने जश्न में ऐसी हरकतें की जिससे क्रिकेट शर्मसार हो गया. ऑल राउंडर बेन स्टोक्स से जुड़ा विवाद थमा […]
नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 4-0 से रौंदने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विवादों में आ गये हैं. जीत के जश्न में इंग्लिश क्रिकेटर बेलगाम हो गए. इंग्लैंड टीम के खिलाडियों ने जश्न में ऐसी हरकतें की जिससे क्रिकेट शर्मसार हो गया.
ऑल राउंडर बेन स्टोक्स से जुड़ा विवाद थमा भी नहीं है कि अंग्रेजों ने एक और विवाद खड़ा कर दिया. ‘द सन’ के मुताबिक जोस बटलर, इयोन मॉर्गन और स्टीवन फिन ने नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटर्डम की बीच सड़क पर सेक्स टॉय के साथ खेला.
बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज को सीरीज में रौंदने के बाद सभी जोस बटलर की शादी से पहले बैचलर्स पार्टी अरेंज किये थे. इसके लिए 20 लोगों का ग्रुप बनाया गया था. पार्टी में तीनों खिलाड़ी शराब के नशे में रेड लाइट एरिया में सेक्स टॉय के साथ खूब मस्ती की और आपत्तिजनक हरकतें कीं.