रांची : रणजी ट्रॉफी सत्र 2017-18 के पहले दो मैच के लिए झारखंड रणजी ट्रॉफी की घोषणा कर दी गयी है. पहले दो मैच के लिए टीम की कमान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरुण आरोन को सौंपी गयी है. इस सत्र में झारखंड की टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है.
झारखंड का पहला मुकाबला 6 अक्तूबर से 9 अक्तूबर के बीच केरल के साथ खेला जाएगा. दूसरा मैच राजस्थान के साथ है जो कि 14 अक्तूबर से 17 अक्तूबर के बीच खेला जाएगा. गौरतलब हो कि वरुण आरोन ने टीम इंडिया की ओर से 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 19 और वनडे में 11 विकेट झटके हैं.