31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गावस्कर के विशेष सलाहकार बने एचडीएफसी प्रमुख पारिख

नयी दिल्ली: बीसीसीआई ,आईपीएल के अंतरिम अध्यक्ष सुनील गावस्कर ने आज हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन (एचडीएफसी) के अध्यक्ष दीपक पारिख को इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सत्र के लिये अपना विशेष सलाहकार बनाया. वित्तीय मामलों का अपार अनुभव रखने वाले पारिख आईपीएल के संचालन में गावस्कर की मदद करेंगे.बीसीसीआई की विज्ञप्ति में पारिख को संकट […]

नयी दिल्ली: बीसीसीआई ,आईपीएल के अंतरिम अध्यक्ष सुनील गावस्कर ने आज हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन (एचडीएफसी) के अध्यक्ष दीपक पारिख को इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सत्र के लिये अपना विशेष सलाहकार बनाया.
वित्तीय मामलों का अपार अनुभव रखने वाले पारिख आईपीएल के संचालन में गावस्कर की मदद करेंगे.बीसीसीआई की विज्ञप्ति में पारिख को संकट के दौर में सरकार का अनधिकृत सलाहकार करार दिया. वर्ष 2009 में वह सत्यम बोर्ड के विशेष निदेशक रहे और कंपनी के पुनरोद्धार के जरिये भारतीय आईटी उद्योग में लोगों का विश्वास बहाल करने के उनके प्रयास को काफी सराहा गया.
बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ पारिख विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतियां तैयार करने में शुरु ही से मदद करना चाहते थे. उन्होंने सरकार को कडे फैसले लेने की भी सलाह दी. वह विभिन्न आर्थिक समूहों, सरकार द्वारा नियुक्त सलाहकार समितियों और कार्यबलों के सदस्य रहे.’’ आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में जांच पूरी होने तक एन श्रीनिवासन को अध्यक्ष पद से किनारा करने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद गावस्कर को आईपीएल के लिये बोर्ड का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया. गावस्कर ने प्रसन्नता जताई कि पारिख ने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि दीपक ने विशेष सलाहकार के तौर पर आईपीएल संचालन परिषद को अपनी सेवायें देने का मेरा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें