राजकोट : कप्तान स्वप्निल असनोदकर के अर्धशतक और मध्यम गति के गेंदबाज गौरेश गवास की शानदार गेंदबाजी से गोवा ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ए में आज यहां झारखंड को 58 रन से बडी शिकस्त दी.
गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 172 रन बनाये. स्वप्निल असनोदकर ने 47 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली. उन्होंने सगुन कामत (40 ) के साथ पहले विकेट के लिये 88 रन की साङोदारी की. कीनन काज ने बाद में 24 रन की तेजतर्रार पारी खेली.
झारखंड की टीम इसके जवाब में आठ विकेट पर 114 रन ही बना पाया. उसकी तरफ से कौशल सिंह ने 42 और शिव गौतम ने 30 रन बनाये. गोवा की तरफ से गवास ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन जबकि दर्शन मिसाल ने 15 रन देकर दो विकेट लिये.गोवा ने इस जीत से वापसी की है और उसके तीन मैचों में आठ अंक हो गये हैं. झारखंड की यह लगातार चौथी हार है.