कोलकाता : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनके टीम में पर्याप्त प्रतिभा मौजूद है जिससे कि वह पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी मैचों में भारत को चुनौती पेश कर सकें.
ऑस्ट्रेलिया की दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे रविवार को चेन्नई में वर्षा से प्रभावित पहले एकदिवसीय मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन स्मिथ का मानना है कि विश्व चैंपियन टीम के पास स्तरीय खिलाड़ी हैं जिससे कि वह मौजूदा श्रृंखला में वापसी कर सकें.
कल यहां ईडन गार्डन्स में होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व स्मिथ ने कहा, बेशक उस दिन हमारे लिए मैच टी20 की तरह था, विशेषकर जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे. मुझे लगता है कि अगर 50 ओवर होते तो खिलाडियों को लय में आने और सही तरीके से खेलने का मौका मिलता. उन्होंने कहा, (लेकिन) हमें अब भी अपने खिलाडियों पर यकीन है.
मुझे लगता है कि उनके अंदर काफी प्रतिभा है और उम्मीद करते हैं कि हमारे पास ऐसी टीम है जो यहां अगले कुछ मैचों में भारतीय टीम को चुनौती दे सकती है. भारत ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सात विकेट पर 281 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. लेकिन इसके बाद बारिश होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रन का लक्ष्य मिला लेकिन टीम को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा.
स्मिथ हालांकि अपने पूर्ववर्ती माइकल क्लार्क से सहमत नहीं हैं जिन्होंने कहा था कि मौजूदा कप्तान के लिए टीम की कप्तानी को लेकर समय चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा, मुझे ऐसा नहीं लगता. मैं अपनी कप्तानी को लेकर बुरी स्थिति में नहीं हूं.
बेशक नतीजे उस तरह के नहीं रहे जैसे हम चाहते थे और हम इसमें सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं. स्मिथ ने हार्दिक पंड्या (66 गेंद में 83 रन) और महेंद्र सिंह धौनी (88 गेंद में 78 रन) की भी तारीफ की जिन्होंने छठे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की जबकि टीम एक समय 87 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी.
उन्होंने कहा, उन्होंने (धौनी और पंड्या) काफी अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने काफी अच्छी साझेदारी की जिसे हम नहीं तोड़ पाये. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, हमने निश्चित तौर पर प्रयास किया. मैंने नाथन कोल्टर नाइल की गेंदबाजी आक्रमण में वापसी कराई जिससे कि विकेट मिल सके और (जेम्स) फाकनर को अंत के लिए बचाया. लेकिन हमें सफलता नहीं मिली. स्मिथ ने फिनिशर की भूमिका शानदार तरीके से निभाने के लिए अनुभवी धौनी की जमकर तारीफ की.
ईडन गार्डन्स को पिछले दो दिन से बारिश के कारण कवर से ढका गया है जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर अभ्यास नहीं कर पाई. उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर इस पर विचार करने की जरुरत है. हमें कल पूरे 50 ओवर खेलने की उम्मीद है और अगर यहां से चीजों में बदलाव आया तो हमें सामंजस्य बैठाना होगा और देखना होगा कि क्या करने की जरुरत है.