31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Australia 2nd ODI : नाथन ने रोहित शर्मा को सस्ते में निपटाया, 7 रन बनकार आउट-83/1 (18.0 Ovs)

कोलकाता : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहेदूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मात्र सात रन बनाकर नाथन का शिकार बन गये. उनके बाद कप्तान विराट कोहली बैटिंग के लिए आये […]

कोलकाता : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहेदूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मात्र सात रन बनाकर नाथन का शिकार बन गये. उनके बाद कप्तान विराट कोहली बैटिंग के लिए आये हैं. अभी वे 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. आज भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने की. शिखर धवन के छुट्टी पर होने के कारण रहाणे ने पारी की शुरुआत की. इस मैच में भारत आस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा, जबकि कंगारु बदला लेने के मूड में हैं. हालांकि मैच पर बारिश का खतरा बना हुआ है.

आस्ट्रेलियाई टीम को भारत के कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की नयी स्पिन जोड़ी को खेलने में काफी मुश्किल हुई तथा मेजबान भी यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि सीरीज के आगे बढ़ने के दौरान भी इसमें कोई ढिलाई नहीं आये. यादव की गेंद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए रहस्यमयी साबित हो रही है और उन्हें चहल की स्लाइडर को भी समझने में परेशानी हो रही है. मेहमान खिलाड़ी स्थानीय स्पिनरों की मदद लेते हुए भी दिखाई दिये ताकि भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर सकें.

महेंद्र सिंह धौनी पद्म भूषण के लिए नामित

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी.
आस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फाकनर, पीटर हैंड्सकोंब, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोईिनस और आरोन फिंच. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें