कोलकाता : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहेदूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मात्र सात रन बनाकर नाथन का शिकार बन गये. उनके बाद कप्तान विराट कोहली बैटिंग के लिए आये हैं. अभी वे 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. आज भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने की. शिखर धवन के छुट्टी पर होने के कारण रहाणे ने पारी की शुरुआत की. इस मैच में भारत आस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा, जबकि कंगारु बदला लेने के मूड में हैं. हालांकि मैच पर बारिश का खतरा बना हुआ है.
Captain @imVkohli wins the toss. Elects to bat first in the 2nd @Paytm ODI #INDvAUS pic.twitter.com/xnTXMnuQCN
— BCCI (@BCCI) September 21, 2017
आस्ट्रेलियाई टीम को भारत के कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की नयी स्पिन जोड़ी को खेलने में काफी मुश्किल हुई तथा मेजबान भी यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि सीरीज के आगे बढ़ने के दौरान भी इसमें कोई ढिलाई नहीं आये. यादव की गेंद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए रहस्यमयी साबित हो रही है और उन्हें चहल की स्लाइडर को भी समझने में परेशानी हो रही है. मेहमान खिलाड़ी स्थानीय स्पिनरों की मदद लेते हुए भी दिखाई दिये ताकि भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर सकें.