21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लारा की बातों में कोई दिलचस्पी नहीं, और होगी भी नहीं : होल्डिंग

नयी दिल्ली : अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने ब्रायन लारा की 1980 में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान उनके व्यवहार की आलोचना को आज खारिज करते हुए कहा कि उनकी इस महान बल्लेबाजी की राय में ‘कोई भी दिलचस्पी’ नहीं है. जब होल्डिंग से लारा की टिप्पणी के बारे में पूछा तो […]

नयी दिल्ली : अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने ब्रायन लारा की 1980 में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान उनके व्यवहार की आलोचना को आज खारिज करते हुए कहा कि उनकी इस महान बल्लेबाजी की राय में ‘कोई भी दिलचस्पी’ नहीं है.

जब होल्डिंग से लारा की टिप्पणी के बारे में पूछा तो उन्होंने सपाट जवाब देते हुए कहा, ब्रायन लारा जो कुछ भी कहता है, मेरी उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. कभी थी भी नहीं और कभी होगी भी नहीं. लारा ने लर्ड्स पर एमसीसी ‘स्प्रिरिट ऑफ क्रिकेट काउड्रे लेक्चर ‘ के दौरान 63 वर्षीय होल्डिंग के खिलाफ टिप्पणी की थी. यह जगह जाहिर है कि वेस्टइंडीज के दोनों महान खिलाडियों लारा और होल्डिंग में दोस्ती नहीं है.

एमसीसी भाषण के दौरान लारा ने कहा कि वह वेस्टइंडीज के 80 और 90 के दशक में खेल भावना के विपरीत व्यवहार से काफी ‘शर्मिंदा ‘ थे. उन्होंने विशेषकर उस घटना की बात की जो 1980 में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के दौरान घटी जिसमें होल्डिंग ने हताशा में पैर से स्टंप पर किक मारी थी.
लारा ने लार्ड्स ने कहा, माइकल होल्डिंग ने फैसला किया कि वह अब क्रिकेटर नहीं बल्कि फुटबॉलर हैं और उन्होंने स्टंप पर किक मार दी. मुझे लगता है कि उस समय हुई घटनाओं का क्रिकेट पर काफी बड़ा असर पड़ा. होल्डिंग ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना की हाइप पर भी अपने विचार व्यक्त किये.
श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में कोहली ने 30 वनडे शतक पूरे किये हैं. होल्डिंग ने कहा, ‘ ‘अभी लंबा सफर तय करना है (तेंदुलकर के रिकार्ड के करीब पहुंचने के लिये) लेकिन वह निश्चित रुप से महान बल्लेबाज है. ‘ ‘ यह पूछने पर कि क्या कोहली तेंदुलकर की तुलना में बेहतर बल्लेबाज हैं या इसके उलट है तो होल्डिंग ने कहा, ‘ ‘वैसे, मुझे तुलनायें पसंद नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें