नयी दिल्ली:टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के हाथों मिली शिकस्त के बाद भारत की हार का कारण युवराज को माना जा रहा है. दर्शक युवराज सिंह की पारी से काफी नाराज हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मैच के बाद नाराज क्रिकेट फैन्स ने युवराज सिंह के चंडीगढ़ स्थित घर पर पथराव किया है. क्रिकेट प्रेमियों ने काफी देर तक वहां युवराज के खिलाफ नारेबाजी भी की.
गौरतलब है कि रविवार को मीरपुर में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में युवराज ने 21 गेंदों पर 11 रन की बेहद धीमी पारी खेली थी, जिसके चलते भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 130 रन ही बना सका था. जिसके बाद श्रीलंका ने आसानी से यह लक्ष्य हासिल करके वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. श्रीलंका ने 2 ओवर शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद सोशल मीडिया पर युवराज के खिलाफ फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा.