मीरपुर: श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं जबकि भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन का नया रिकार्ड बनाया.
जयवर्धने ने आज यहां भारत के खिलाफ फाइनल में 24 रन की पारी खेली. इस दौरान 8वां रन लेते ही उन्होंने विश्व टी20 चैंपियनशिप में 1000 रन भी पूरे किये. अपना आखिरी टी20 मैच खेल रहे इस स्टार बल्लेबाज के नाम पर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप के विश्व कप में 31 मैचों में 39 . 07 की औसत से 1016 रन दर्ज हैं. उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक भी लगाये हैं. जयवर्धने के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ( 807 रन ) दूसरे नंबर पर हैं. श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (764 रन ) तीसरे स्थान पर हैं.
इससे पहले कोहली अपनी 77 रन की पारी के दौरान किसी एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. कोहली ने इस बार छह मैचों में 319 रन बनाये जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने दिलशान का रिकार्ड तोडा जिन्होंने इंग्लैंड में 2009 में खेले गये टूर्नामेंट में 317 रन बनाये थे. कोहली ने एक टूर्नामेंट में चार अर्धशतक जडने के मैथ्यू हेडन के रिकार्ड की भी बराबरी की.