पल्लेकेल : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी इस समय भले ही अपने बल्ले से कमान नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन विकेट के पीछे उनका धमाका जारी है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में धौनी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. धौनी ने धनुष्का गुणतिलका (19) […]
पल्लेकेल : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी इस समय भले ही अपने बल्ले से कमान नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन विकेट के पीछे उनका धमाका जारी है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में धौनी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
धौनी ने धनुष्का गुणतिलका (19) को चहल की उछाल लेती गेंद पर स्टंप करते ही वनडे स्टंपिंग के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. धौनी का यह वनडे में 99वां स्टपिंग था और इस तरह से उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा के रिकार्ड की बराबरी की.
* धौनी ने 298 मैच में बनाया रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धौनी ने वनडे में सबसे अधिक स्टंप के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी मात्र 298 मैचों में कर ली है. इस आंकड़े को छूने के लिए संगकारा को 404 मैच खेलने पड़े थे. अगर धौनी एक और स्टंप कर लेते हैं तो वो स्टंपिंग का शतक लगाने वाले दुनिया के पहले विकेट कीपर बन जाएंगे.
* धौनी के नाम दर्ज है क्रिकेट में सबसे अधिक स्टंपिंग का विश्व रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धौनी दुनिया के सबसे अच्छे विकेट कीपरों में अपना नाम शामिल कर लिया है. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर धौनी ने अब तक कुल 158 स्टंप किये हैं. उसने पीछे श्रीलंका के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज संगकारा 139 के साथ दूसरे नंबर पर हैं.