मीरपुर : श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान लसिथ मलिंगा ने कहा कि विराट कोहली शानदार बल्लेबाज है लेकिन उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो एक अच्छी गेंद फेंक सकते हैं जिस पर महानतम खिलाडी भी आउट हो जाए. भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल की पूर्व संध्या पर मलिंगा ने कहा, ‘‘हम सभी को पता है कि विराट बेहतरीन खिलाडी है.
लेकिन महानतम खिलाडी को आउट करने के लिए भी सिर्फ एक गेंद की जरुरत होती है. मुझे विश्वास है कि हमारी टीम से कोई ना कोई कल यह अच्छी गेंद फेंकेगा.’’ जब किसी ने पूछा कि क्या इस मुकाबले को कोहली बनाम मलिंगा माना जा सकता है तो श्रीलंका के कप्तान ने इसे अधिक महत्व नहीं दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें सभी 20 ओवरों के बारे में रणनीति बनानी होगी. उनके पास छह या सात अच्छे बल्लेबाज है. हम किसी एक बल्लेबाज को आउट करने के बारे में नहीं सोच रहे. हमें 20 अच्छे ओवर फेंकने पर ध्यान देना होगा लेकिन अगर उसे अच्छी गेंद फेंकी जाती है तो वह भी आउट हो सकता है.’’ मलिंगा ने अभ्यास मैच में भारत पर श्रीलंका की जीत को भी अधिक तवज्जो नही दी.
मलिंगा ने कहा, ‘‘अभ्यास मैच हमेशा अभ्यास मैच ही होता है. लेकिन टूर्नामेंट में होने वाला मुकाबला मानसिक और शारीरिक रुप से अलग होता है. फाइनल बडा मैच है और तनाव बिलकुल अलग तरह का है. मैच के दिन जो अच्छा खेलेगा वह जीज सकता है.’’ श्रीलंकाई कप्तान ने इसे सुझाव को भी खारिज किया कि वह मैच में खुद को साबित करने के इरादे से उतरेंगे क्योंकि भारत के खिलाफ उनका रिकार्ड बहुत अच्छा नहीं है.
मलिंगा ने कहा, ‘‘मैं कभी किसी मैच को खुद को साबित करने के इरादे से नहीं उतरता. मेरी टीम में अन्य खिलाडी भी हैं जो टीम के लिए काम को अंजाम दे सकते हैं. जैसा कि मैंने कहा कोई भी अच्छी गेंद फेंक सकता है और विकेट हासिल कर सकता है. बल्लेबाज कितना भी अच्छा हो उसे आउट करने के लिए एक गेंद की जरुरत होती है.’’ मलिंगा ने कहा कि कल वह महेंद्र सिंह धोनी के साथ टास करने उतरेंगे.
एक सवाल के जवाब में मलिंगा ने कहा, ‘‘कल मैं कप्तान रहूंगा. पहले कुछ मैचों में चांदीमल ने अच्छा नेतृत्व किया. वह उभरता हुआ खिलाडी है. लाहिरु को मौका मिला और उसने साबित किया कि वह कितना अच्छा खिलाडी है. हमने कल की अपनी टीम के बारे में अभी फैसला नही किया है. हमें पिच देखनी होगी और फिर फैसला करेंगे कि हमें कल के लिए कैसा संयोजन चाहिए.’’