24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी-20 वर्ल्डकप:फाइनल में भारत का पलड़ा श्रीलंका से भारी

मीरपुर : टूर्नामेंट में शानदार फार्म में चल रही भारतीय टीम कल यहां श्रीलंका के खिलाफ होने वाले विश्व टी20 के फाइनल में जीत दर्ज कर दो बार खिताब हासिल करने वाली पहली टीम बनने का लक्ष्य बनाये होगी. दोनों उप उपद्वीपीयप्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. टीम इंडिया जहां […]

मीरपुर : टूर्नामेंट में शानदार फार्म में चल रही भारतीय टीम कल यहां श्रीलंका के खिलाफ होने वाले विश्व टी20 के फाइनल में जीत दर्ज कर दो बार खिताब हासिल करने वाली पहली टीम बनने का लक्ष्य बनाये होगी.

दोनों उप उपद्वीपीयप्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. टीम इंडिया जहां दो विश्व टी20 खिताब जीतने वाला पहला देश बनने की कोशिश में होगी, वहीं टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के पास तीन विश्व खिताब जीतने वाला कप्तान बनकर रिकार्ड बुक में अपना नाम लिखाने का मौका होगा.

आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के क्लाइव लायड ऐसे दो कप्तान हैं जिन्होंने अपनी टीमों की अगुवाई करते हुए दो विश्व खिताब जीते हैं.अगर धोनी कल यहां शेरेबांग्ला स्टेडियम में यह ट्राफी जीत लेते हैं तो यह निश्चित रुप से बड़ी उपलब्धि होगी. 2007 में उन्होंने युवा टीम का नेतृत्व किया था जिसने शानदार जीत दर्ज की थी.

तब के बाद से भारतीय टीम नंबर एक टेस्ट रैंकिंग हासिल करने और 2011 विश्व कप जीतने में सफल रही तथा अब यहां विश्व टी20 के फाइनल में पहुंची है.

भारतीय टीम मौजूदा फार्म और बडे फाइनल जीतने के इतिहास को देखते हुए प्रबल दावेदार दिखती है लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी द्वारा किये गये बयान को भी दरकिनार नहीं कर सकती जिसमें उन्होंने कहा कि था कि भगवान भी महेला जयवर्धने और संगकारा को विश्व कप ट्राफी दिलाना चाहता है.

भारतीय टीम का टूर्नामेंट में अब तक का सफल शानदार रहा है, जिसमें उसके खिलाडि़यों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल सहित लगातार पांच मैच अपने नाम किये.लक्ष्य का पीछा करना हो या बड़ा स्कोर बनाना हो, धौनी के धुरंधरों ने हर मौके पर बेहतरीन खेल दिखाया है.

रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में स्पिनरों ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों से मैच का रुख अपनी ओर किया तो विराट कोहली और रोहित शर्मा की अगुवाई में बल्लेबाजों ने सुनिश्चित किया कि वे गेंदबाजों के योगदान का सम्मान करते हुए बिना किसी परेशानी के मैच जीतने में मदद करें.

युवा खिलाडियों का प्रभाव इतना अधिक था कि इस प्रारुप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी समझे जाने वाले धौनी की मुश्किल हालात में जरुरत ही नहीं पड़ी है. लेकिन फिर भी भारतीय कप्तान अहम खिलाड़ी हैं.श्रीलंकाई टीम और विशेषकर नुआन कुलशेखरा 2011 वनडे विश्व कप फाइनल में वानखेड़े स्टेडियम में उनके हेलीकॉप्टर शाट को आसानी से नहीं भुला सकते.

दोनोंटीमेंपूरे तीन साल और तीन दिन बाद एक और विश्व कप फाइनल में एक दूसरे से भिड़ रही हैं.भारत और श्रीलंका के बीच लगातार मैचों से नीरसता सी आ गयी है लेकिन क्योंकि ये सभी मैच 50 ओवर के प्रारुप के थे, तो टी20 निश्चित रुप से इस प्रतिद्वंद्विता में एक नया रस लेकर आयेगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी इतनी बार एक दूसरे के सामने खेल चुके हैं कि अब दोनों टीमों के संयोजन में राज जैसी कोई बात नहीं बची है.

भारतीय टीम में अंजिक्य रहाणे ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए कुछ समय के लिए शिखर धवन के लिए रास्ता बंद ही होगा. मोहित शर्मा सेमीफाइनल के दौरान थोड़े नर्वस थे लेकिन धौनी जल्द बदलाव करने के हक में नहीं होते, हालांकि उनके पास रिजर्व में मोहम्मद शमी मौजूद हैं.

2007 में हरियाणा के जोगिंदर शर्मा ने पारी का ऐतिहासिक फाइनल ओवर खेला था. 2014 में भी हरियाणा का युवा खिलाडी हालात के मुताबिक मौके पर बेहतर कर सकता है. पूरी टीम लगभग तय ही है.

श्रीलंका की टीम बडे फाइनल मुकाबलों में घुटने टेकने की अपनी आदत छोड़ना चाहेगी और कम से कम टी20 विश्व कप में तीसरी बार भाग्यशाली होना चाहेगी. टीम 2009 और 2012 के फाइनल में हार गयी थी. 50 ओवर के प्रारुप में उसे वेस्टइंडीज से और 2011 में भारत के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

यह उनका सात साल में पांचवां आईसीसी टूर्नामेंट है और टीम निश्चित रुप से महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के लिए यह खिताब जीतना चाहेगी. ये दोनों महान खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से टी20 अंतरराष्ट्रीय छोड़ना चाहेंगे और उनकी इच्छा विश्व चैम्पियन टीम के अहसास को जानने की भी होगी.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत :

महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन, स्टुअर्ट बिन्नी और शिखर धवन.

श्रीलंका :

दिनेश चांदीमल :कप्तान:, कुशाल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, तिसारा परेरा, नुआन कुलशेखरा, लसिथ मलिंगा, सचित्रा सेनानायके, सूरंगा लकमल, रंगना हेराथ, अजंता मेंडिस, सेकुगे प्रसन्ना.मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे शुरु होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें