रांची/नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के सातवें संस्करण के दो मैच की मेजबानी रांची को सौंपी गयी है. पहला मैच दो मई को रात आठ बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जायेगा.
वहीं दूसरे मैच में 13 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) व राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत शाम चार बजे से होगी. दोनों मैच धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में खेले जायेंगे. जेएससीए स्टेडियम सीएसके और केकेआर दोनों का होम ग्राउंड है. आइपीएल के पहले 20 मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले जायेंगे.
इसके बाद के 40 मैच भारत में होंगे, जिसकी शुरुआत दो मई को रांची में होनेवाले चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच से होगी. 16 अप्रैल से शुरू होनेवाले आइपीएल के सातवें चरण के पहले 20 मैचों की मेजबानी का अधिकार संयुक्त अरब अमीरात को दिया गया था, क्योंकि इस समय भारत में आम चुनाव होंगे. आयोजकों ने शेष 40 मैचों का कार्यक्रम गुरुवार को जारी किया, जिसमें फाइनल भी शामिल हैं और ये सभी मैच भारत में ही आयोजित किये जायेंगे.
* 10 शहरों में होंगे कुल 40 मैच : रांची, मुंबई, नयी दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कटक, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और मोहाली में आइपीएल सात के बचे हुए 40 मैच कराये जायेंगे.
* रांची में दो मैच : चेन्नई सुपरकिंग्स खेलेगा
पहला मैच : दो मई
प्रतिद्वंद्वी : कोलकाता नाइट राइडर्स
समय : रात आठ बजे से
* दूसरा मैच : 13 मई
प्रतिद्वंद्वी : राजस्थान रॉयल्स
समय : शाम चार बजे से
स्थान : जेएससीए स्टेडियम, धुर्वा, रांची
किंग्स इलेवन पंजाब कटक में दो मुकाबले खेलेगा
राजस्थान रॉयल्स अहमदाबाद में चार मैच खेलेगा
दो मई से सभी मैच भारत में ही
* आइपीएल के मैच 16 अप्रैल से यूएइ में, दो मई को भारत लौटेगा
* फाइनल समेत बचे हुए 40 मैचों का कार्यक्रम जारी
* एक, 16 और 17 मई को कोई मैच आयोजित नहीं होगा
* पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 27 और 28 मई को होंगे
* फाइनल मैच मुंबई में 30 मई और एक जून को खेला जायेगा
* प्रत्येक फ्रेंचाइजी भारत में नौ मैच खेलेंगी
* आठ में से पांच टीमें अपने घरेलू स्टेडियम में कम से कम चार मैच खेलेंगी. यह अच्छी खबर है कि भारत में प्रशंसक आइपीएल का बड़ा हिस्सा घर में देखने में सफल रहेंगे.
सुनील गावस्कर, अंतरिम अध्यक्ष, बीसीसीआइ