31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कप्तान कोहली ने पुजारा की पीठ थपथपायी, बताया, भारत का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज

कोलंबो : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा टीम के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं और उनकी क्रिकेट के प्रति भूख और मानसिक मजबूती से बतौर क्रिकेटर उन्हें खुद को स्थापित करने में मदद मिल रही है. पुजारा (133) और अजिंक्य रहाणे (132) ने 217 रन की भागीदारी निभायी जिससे […]

कोलंबो : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा टीम के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं और उनकी क्रिकेट के प्रति भूख और मानसिक मजबूती से बतौर क्रिकेटर उन्हें खुद को स्थापित करने में मदद मिल रही है.

पुजारा (133) और अजिंक्य रहाणे (132) ने 217 रन की भागीदारी निभायी जिससे भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 622 रन पर घोषित की. इसके बाद मेहमानों ने श्रीलंका को 183 रन पर समेटने के बाद फालो आन दे दिया. कोहली ने कहा, पुजारा और अजिंक्य दो हमारो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं, विशेषकर मध्यक्रम में. वे लगातार हमारे लिये अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

कप्तान कोहली ने पंड्या की पीठ थपथपायी, सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर बेन स्टोक्स से की तुलना

पुजारा को मैं ज्यादा श्रेय दूंगा क्योंकि वह भारत के लिये केवल एक प्रारुप खेलता है. और इसके लिये भूख और जुनून होना, अपने खेल में मेहनत करना और फिर इस तरह का शानदार प्रदर्शन करना काफी मानसिक मजबूती दिखाता है. उन्होंने कहा, वह ऐसा खिलाड़ी है जो मानसिक रुप से काफी मजबूत है. वह जानता है कि कैसे रन बनाये जायें, जो सबसे अहम चीज है. वह तब से क्रिकेटर के तौर पर काफी परिपक्व हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें