सिलहट: कप्तान मिताली राज की धैर्यपूर्ण पारी के बाद मध्यम गति की गेंदबाज सोनिया डाबिर की शानदार गेंदबाजी से भारत ने आईसीसी महिला विश्व टी20 चैंपियनशिप के प्लेआफ मैच में आज यहां अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह रन से हराकर 2016 में होने वाले टूर्नामेंट में अपनी जगह सुरक्षित की.
भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 106 रन बनाये. मिताली ने 43 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली जबकि स्मृति मंदाना ने 22 गेंदों पर 22 रन ठोके. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम नौ विकेट पर 100 रन ही बना पायी. उसकी तरफ से नाहिदा खान ने 26 और निदा दार ने 13 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाये.सोनिया डाबिर ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि श्रवंती नायडू और पूनम यादव को दो . दो विकेट मिले.
पिछले दो मैचों में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को हराने वाली भारतीय महिला टीम की पाकिस्तान पर यह चौथी जीत है जिससे उसने दो साल बाद होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भी क्वालीफाई किया. पाकिस्तान अब सातवें स्थान के प्लेआफ मैच में श्रीलंका से भिडेगा.
दोनों टीमों की खिलाडी मध्यम गति की गेंदबाजों के सामने तेजी से रन नहीं बना पायी. भारत जब पहले बल्लेबाजी के लिये उतरा तो स्मृति मंदाना ने कनिता जलाली के पहले ओवर में दो चौके जडकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन दूसरे छोर पर पूनम राउत ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की. स्मृति ने अपनी पारी में चार चौके लगाये लेकिन राउत 13वें ओवर तक क्रीज पर रही और इस बीच उन्होंने 27 गेंदों पर 17 रन बनाये.
मिताली ने एक छोर संभाले रखा लेकिन वह भी अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पायी. इस बीच एक समय पांच ओवर तक केवल एक बार गेंद सीमा रेखा के पार गयी. जालिल जब अपना दूसरा ओवर करने आयी तो मिताली और राउत दोनों ने उन पर एक एक चौका लगाया. सानिया खान ने हालांकि अगले ओवर में राउत और झूलन गोस्वामी : शून्य : को आउट कर दिया.
आखिरी सात ओवरों में भारत की तरफ से केवल दो चौके पडे. उसने अंतिम ओवर में तीन विकेट गंवाये. पाकिस्तान की तरफ से मध्यम गति की गेंदबाज सानिया खान ने 15 रन देकर तीन जबकि असमाविया इकबाल ने 16 रन देकर दो विकेट लिये.भारतीय गेंदबाजों ने भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया और उन्हें एक एक रन के लिये तरसाये रखा. मध्यम गति की गेंदबाज सोनिया डाबिर ने अपने लगातार ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके पाकिस्तान का शीर्ष क्रम लडखडा दिया जिससे वह आखिर तक नहीं उबर पाया.
पाकिस्तानी बल्लेबाज पहले 11 ओवरों में केवल एक बार गेंद को सीमा रेखा के दर्शन करा पाये. नाहिदा ने शुभलक्ष्मी शर्मा पर 12वें ओवर में लगातार दो चौके जडे लेकिन इससे बहुत ज्यादा असर नहीं पडा. डाबिर ने अपने दूसरे स्पैल में नाहिदा को पूनम यादव के हाथों कैच करा दिया.
आखिरी क्षणों में निदा दार ने मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की. उन्होंने गौहर सुल्ताना पर मैच का पहला छक्का जमाया और फिर पूनम यादव की गेंद भी चार रन के लिये भेजी. उनके प्रयास से पाकिस्तान ने अंतिम तीन ओवरों में 34 रन बनाये लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाया.