मीरपुर : नंगे पैर कल फुटबाल मैच खेलने के दौरान टखने में लगी चोट के कारण भारत के सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह आज अभ्यास सत्र में भाग नहीं ले सके.युवराज को कल बीसीबी अकादमी में फुटबाल सत्र के दौरान चोट लगी. उनके बायें टखने पर क्रेप पट्टी बांधी गई थी. युवराज आज फतुल्लाह में खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम पर टीम के साथ नहीं आये. उन्हें टीम होटल में रुककर आराम करने को कहा गया है.टीम के मीडिया मैनेजर आर एन बाबा ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ युवराज के बायें टखने में चोट लगी है. एहतियात के तौर पर उन्हें आराम को कहा गया है.’’
उनकी चोट की गंभीरता के बारे में पता नहीं चल सका है. यदि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल तक फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया के लिये यह करारा झटका होगा. युवराज को 2006 में चैम्पियंस ट्राफी सेमीफाइनल से पहले घुटने में चोट लगी थी. उस समय टीम के तत्कालीन कोच ग्रेग चैपल ने खिलाडियों को खोखो खिलाया था और घूमते समय युवराज का घुटना मुड गया था.