कोडरमा, झारखंडः भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के शासन में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर उसे आडे हाथ लेते हुए आज कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो छह महीने के अंदर महंगाई को काबू में लाएगी.
राजनाथ ने एक जनसभा में कहा कि राजग ने 1999 से 2004 के बीच 6.7 करोड से अधिक नौकरियों का सृजन किया था जबकि संप्रग सरकार ने 2004 से 2009 के बीच केवल 27 लाख रोजगार के अवसर पैदा किये.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अवसर पैदा करेगी ताकि युवा पांच से सात साल में नौकरियां पाने को लेकर आश्वस्त हो जाएं.गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत नेता के तौर पर पेश करते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई वाले राजीव गांधी फाउंडेशन ने भी गुजरात में विकास की तारीफ की थी.