कोलंबो : कप्तान विराट कोहली समेत भारत के शीर्ष बल्लेबाजों को श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ शनिवार को ड्रा पर छूटे अभ्यास मैच में बल्लेबाजी का पूरा मौका मिला, जिसमें भारत ने नौ विकेट पर 312 रन बनाये. अपने शुक्रवार के स्कोर तीन विकेट पर 135 रन से आगे खेलते हुए भारत के लिए कोहली ने अर्धशतक जमाया. वहीं, मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे (40), रोहित शर्मा (38) और शिखर धवन (41) ने उम्दा पारियां खेली.
शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाज कोहली और रहाणे ने सुबह सिर्फ आठ ओवर तक बल्लेबाजी की और दूसरों को अभ्यास देने के लिए रिटायर हो गये. कोहली ने 78 गेंद की पारी में आठ चौके लगाये, जबकि रहाणे ने 58 गेंद खेलकर अपनी पारी में तीन चौके जड़े. रोहित और शिखर ने 80 रन की साझेदारी की और 16 ओवर खेलकर रिटायर हो गये. चैम्पियंस ट्राफी के बाद ब्रेक लेकर वापसी करनेवाले रोहित ने 49 गेंद खेलकर अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाये. शिखर ने 48 गेंद खेलकर अपनी पारी में सात चौके लगाये.
विकेटकीपर बल्लेबाज रिधिमान साहा ने नाबाद 36 और हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने 13 रन बनाये. पांड्या आउट होनेवाले चौथे बल्लेबाज रहे. रवींद्र जडेजा ने 32 गेंद में 18 रन बनाये, जिन्हें कुशाल की गेंद पर वीराकोड्डी ने स्टंप आउट किया. रिधिमान ने 40 गेंद की पारी में दो चौके लगाये. श्रीलंका के लिए कुशाल ने 14 ओवर में 81 रन देकर दो विकेट लिये. विश्वा फर्नांडो को भी दो विकेट मिले, जबकि विकुम संजया को एक विकेट मिला. इससे पहले शुक्रवार को भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 187 रन पर आउट कर दिया था. कुलदीप यादव ने चार और जडेजा ने तीन विकेट लिये थे.