चेन्नई : आईपीएल सट्टेबाजी मामले में जांच का दायरा बढाते हुए तमिलनाडु पुलिस की अपराध शाखा सीआईडी ने आज होटल मालिक विक्रम अग्रवाल को 30 मई को पेश होने के लिए समन जारी किया.
पुलिस का कहना है कि आगे की पूछताछ के बाद ही इस मामले में उनकी भूमिका के बारे में पता चल सकेगा. अपराध शाखा सीआईडी के डीएसपी राजाश्रीनिवासन ने इन खबरों को खारिज किया कि अग्रवाल को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है. अग्रवाल के वकीलों ने ऐसा दावा किया है. उन्होंने पत्रकारों से कहा , वे ऐसा दावा कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. हम उसे पकड़ नहीं सके हैं.
उन्होंने कहा कि अग्रवाल को अपराध शाखा सीआईडी के समक्ष 30 मई को पेश होने के लिये सम्मन जारी किया गया है. उन्होंने कहा , हमने अग्रवाल को 30 मई को कार्यालय में पेश होने के लिए समन जारी किया है. पुलिस इस सिंडिकेट पर और जानकारी हासिल करने के लिए गिरफ्तार किये गए कुछ लोगों की हिरासत की मांग करेगी.
मुंबई पुलिस ने कहा है कि रेडिसन ब्लू होटल के मालिक अग्रवाल को वह सम्मन जारी करेगी. ऐसी खबरें हैं कि अग्रवाल कथित रुप से यहां आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का सरगना है और उसके सीएसके टीम मालिक गुरुनाथ मयप्पन और अभिनेता विंदू रंधावा के बीच अहम कड़ी है.