लंदन : इंगलैंड के ऐतिहासिक लार्ड्स मैदान ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. एक चैरिटी कार्यक्रम में चैरिटी लेसन में कुल 580 स्कूली बच्चों ने भाग लिया.
इस कार्यक्रम में इंगलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चैरलौट एडवर्ड्स और पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ईशा गुहा भी मौजूद थीं. 30 मिनट तक चली ट्रेनिंग में गेंदबाजी व फील्डिंग की जानकारी दी गयी.